स्व. नगर सेठ जब्बरमल दूगड़ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा, सेवा कार्यों को किया याद
स्व. नगर सेठ जब्बरमल दूगड़ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा, सेवा कार्यों को किया याद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की ओर से तेरापंथ भवन में नगर सेठ स्व. जब्बरमल दूगड़ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, विधायक पं. अनिल शर्मा के प्रतिनिधि जितेंद्र राजवी, सभापति राजकरण चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, गांधी विद्या मंदिर अध्यक्ष हिमांशु दूगड़, महिला मंडल अध्यक्षा शांति चिंडालिया, तेयूप अध्यक्ष मोहित आंचलिया, पन्नालाल डागा, डॉ. रविन्द्र चौधरी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुमन भंसाली, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष सुबोध सेठीया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने स्व. दूगड़ को मृदुभाषी, मिलनसार, सादा जीवन–उच्च विचार वाले व्यक्तित्व के रूप में याद करते हुए कहा कि वे शहर और समाज के गौरव थे। भौतिकता से निस्पृह, गरीबों के हितैषी, कर्मयोगी तथा शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय रहा।
दूगड़ परिवार पिछले 70 वर्षों से सेठ सुमेरमल दूगड़ ज्योति केंद्र का संचालन कर रहा है, जहां पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लाखों लकवा रोगियों को लाभ मिला है। इसके साथ ही परिवार ने सेठ बुद्धमल दूगड़ राजकीय महाविद्यालय, मीरा निकेतन गर्ल्स स्कूल, बालवाड़ी, सेठ भंवरलाल दूगड़ आयुर्वेद कॉलेज और सेठ संपत्तमल दूगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय का संचालन कर समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
कार्यक्रम के समापन पर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति, आचार्य महाप्रज्ञ अध्यात्म एवं एजुकेशनल फाउंडेशन तथा शहरवासियों की ओर से स्व. दूगड़ की पुत्री डॉ. सुषमा बाफना, पुत्र श्रेयांश दूगड़ और संजय दूगड़ को शोक संवेदना पत्र भेंट किया गया।