डेढ साल बनाम पांच साल का नारा देने वाली भाजपा सरकार हर मोर्चो पर विफल : मंडेलिया
डेढ साल बनाम पांच साल का नारा देने वाली भाजपा सरकार हर मोर्चो पर विफल : मंडेलिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू। जिला मुख्यालय के आथुणा मोहल्ला और वन विहार कॉलोनी में आमजन से रूबरू कार्यक्रम के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कहा कि “डेढ़ साल बनाम पाँच साल” का नारा देने वाली भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि श्रम विभाग से संबंधित जिले में करीब 500 मृत्यु क्लेम एफडीआर, 1500 छात्रवृत्तियाँ, 350 श्रम कार्ड और 400 डीबीटी भुगतान लंबे समय से लंबित हैं, जबकि एक वर्ष पूर्व आयोजित सरकारी कार्यक्रम में इनका भुगतान करने की घोषणा की गई थी।
मंडेलिया ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं से रोजगार छीन रही है और कांग्रेस सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से जनता को वंचित कर रही है। श्रम विभाग में वर्षों से कार्यरत संविदाकर्मियों को एक्सटेंशन नहीं दिया जा रहा, जिससे हजारों युवा बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एनजीओ के माध्यम से चहेते लोगों को लाने की तैयारी हो रही है।
कार्यक्रम में पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, किसान नेता आदूराम न्यौल, जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।