राजकीय भारतीयअस्पताल में गंदगी व कचरे को लेकर यूथ फॉर स्वराज संगठन के साथ युवाओं ने सोप जिला कलेक्टर को ज्ञापन
राजकीय भारतीयअस्पताल में गंदगी व कचरे को लेकर यूथ फॉर स्वराज संगठन के साथ युवाओं ने सोप जिला कलेक्टर को ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर यूथ फॉर स्वराज संगठन के नेतृत्व में शहर के युवाओं ने अस्पताल परिसर में पड़े कचरे के ढेर को लेकर जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना को सोपा ज्ञापन संगठन के जिला संयोजक राजेश चौधरी ने बताया कि राजकीय जिला अस्पताल में काफी लंबे समय से कचरे का ढेर अस्पताल परिसर में लगा हुआ है जहां पर शहर के बेसहारा पशु एवं अन्य जानवर भी उस कचरे के ढेर में बैठे रहते हैं और खाते हैं, जिसके कारण नई बीमारियों की उत्पत्ति होने की संभावना भी बनी रहती है ज्ञापन देने वालों में शामिल राहुल प्रजापत ने बताया कि हम काफी मीना से इस कचरे के देर के निस्तारण के लिए संघर्षरत है लेकिन नगर परिषद और अस्पताल प्रशासन का ध्यान नहीं जा पा रहा है जिसके कारण अस्पताल में मरीज के साथ आने वाला स्वस्थ व्यक्ति भी अस्वस्थ को प्राप्त हो रहा है जल्द से जल्द प्रशासन कचरे का निस्तारण नहीं करता है तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर समस्या का समाधान करवाया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. ज्ञापन देने वालों में राजेश चौधरी, धर्मेंद्र पूनिया, योगेश कड़वासरा, संदीप, किशोर, राहुल सहित आदि मौजूद थे।