गजेंद्र सिंह बोले-कांग्रेस में ऑर्गेनाइजेशन-सेटअप दुर्भाग्य से नहीं बचा:दोषारोपण की बजाय आत्मावलोकन करने की जरूरत; सबसे पुरानी पार्टी होने का दंभ भरती है
गजेंद्र सिंह बोले-कांग्रेस में ऑर्गेनाइजेशन-सेटअप दुर्भाग्य से नहीं बचा:दोषारोपण की बजाय आत्मावलोकन करने की जरूरत; सबसे पुरानी पार्टी होने का दंभ भरती है

सीकर : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ऑर्गेनाइजेशन सेटअप नहीं बचा है। राहुल गांधी को दोषारोपण करने की बजाय इस ढांचे को एकत्रित करके वोटर लिस्ट ठीक करने का काम करना चाहिए। शेखावत ने कहा कि क्या किसी एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता की जिम्मेदारी नहीं है कि वोटर लिस्ट को चेक करें, उसमें किसी का नाम छूटा है या नहीं। ऐसे बहुत से अवसर मिलते हैं, हर वोटर लिस्ट के प्रकाशन पर इस तरह का अवसर मिलता है। उसके बाद भी वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है।
शेखावत ने कहा – जिनकी पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी होने का दंभ भरती है और जिसने 55 साल तक देश में शासन किया, उस पार्टी को धरातल पर काम करने वाले अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। दोषारोपण की बजाय आत्मावलोकन करने की जरूरत है कि उनके यहां कहां कमी रह गई और वोटर लिस्टों की चेकिंग ठीक से क्यों नहीं हो सकी।
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ये बातें रविवार सुबह सीकर के भाजपा कार्यालय में कहीं। वे सांगलिया धाम में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिए सीकर आए हैं।


शेखावत ने सीकर में कही ये अहम बातें….
- मतदाता सूची के प्रकाशन पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जागरूक नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करें। भारतीय जनता पार्टी हमेशा परिवार भाव से काम करती है। सीकर और देश में जहां भी जाने का मौका मिलता है, वहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी और सरकार की गतिविधियों पर चर्चा का अवसर मिलता है।
- शेखावत ने कहा कि भारत, टूरिज्म का दुनिया में सबसे पुराना प्रमाण है। पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। चाहे इन्फ्रास्ट्रक्चर हो या टूरिज्म, हर क्षेत्र में भारत लगातार प्रगति कर रहा है।
- शेखावत ने कहा कि लगभग 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। देश में एयरपोर्ट और रेलवे क्षेत्र में भी तेजी से विकास हो रहा है। डोमेस्टिक टूरिज्म में भी वृद्धि हुई है। 2004 से 2014 की तुलना में 2014 से 2024 के बीच यह तीन गुना बढ़ गया है।