जन्माष्टमी पर देवलक्या धाम गुड़ा ढहर में हुए कार्यक्रम
समीर म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा भजनों की रंगा रंग प्रस्तुतियां

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र के गुड़ा ढहर पंचायत की ढाणी में स्थित देवलक्या धाम मंदिर पर शनिवार को बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई ।कार्यक्रम का नवयुवक मंडल अध्यक्ष रामनिवास सैनी, विजय सैनी ने फिता काटकर शुरुआत की। कार्यक्रम में समीर म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकार राजेश चौधरी व सुनील योगी, डांसर विक्की, सोनिया नेहरा, सोनू छैला के द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुतियां दी।जन्माष्टमी के दिन सैकड़ो महिलाओ ने उपवास रखा और जब भगवान श्री कृष्णा रात 12 बजे अवतार लेते हैं महिलाएं आरती व मंगल गीत गाए और भोग लगाकर अपना उपवास खोला । महिलाओं ने भजनों में लगाए ठुमके व लिया आनंद।कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा कलाकारों का माला पहनकर सम्मान किया। कार्यक्रम में गुड़ा, पौख, ककराना, नेवरी, दिपपुरा, किशोरपुरा, कांकरिया आदि गांवों से महिलाएं व पुरुष हजारों की संख्या में मंदिर में आकर भजनों का आनंद लिया। मंदिर परिसर में व्यवस्था नवयुवक मंडल देवलक्या गुड़ा ढहर ने संभाली और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर विक्रम कटारिया, श्रवण सैनी, दिलीप, राहुल, श्रीराम सैनी, राहुल गुर्जर, उमराव गुर्जर, जयराम, सुनील, महेंद्र, राजेश, रामस्वरूप, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।