प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, 102 यूनिट रक्त एकत्र
प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, 102 यूनिट रक्त एकत्र

बुहाना : कलाखरी गांव के स्वर्गीय अखिलेश कुमार की प्रथम पुण्यतिथि पर बुहाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भगवान राम बोहरा फिलिंग स्टेशन बुहाना और परिजनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस शिविर में झुंझुनूं से आई टीम ने डॉ. पुष्पेंद्र बुडानिया के नेतृत्व में 102 यूनिट रक्त एकत्र किया।
परिजनों ने भावुक होते हुए कहा, “हम अपने अखिलेश को वापस नहीं ला सकते, लेकिन रक्तदान शिविर के माध्यम से किसी की जान बचाना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है।” शिविर में रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में रिटायर्ड प्रिंसिपल हरि सिंह यादव, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री भरतराज बोहरा, एडवोकेट वीरेंद्र यादव, अशोक यादव, रिटायर्ड प्रिंसिपल बाबूलाल, पूर्व सरपंच नित्यानंद, रोहिताश सिंह तंवर, रामावतार जांगिड़, सरपंच कलांखरी वीरेंद्र सिंह यादव, महावीर शर्मा, डॉ. राकेश लांबा, डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. जीतेश लांबा और डॉ. प्रीति चौधरी उपस्थित रहे। रामप्रसाद बोहरा कॉलेज के डायरेक्टर रघुवीर बोहरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।