[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ में ज्वेलरी शॉप के ताले टूटे:लाखों के जेवरात चोरी, छत के ऊपर से शॉप में घुसे चोर; सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ में ज्वेलरी शॉप के ताले टूटे:लाखों के जेवरात चोरी, छत के ऊपर से शॉप में घुसे चोर; सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

रतनगढ़ में ज्वेलरी शॉप के ताले टूटे:लाखों के जेवरात चोरी, छत के ऊपर से शॉप में घुसे चोर; सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ शहर के मुख्य बाजार में घंटाघर व गढ़ चौराहे के बीच स्थित एक ज्वेलरी शॉप में शनिवार रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। रविवार सुबह घटना का पता चलने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर डीएसपी अनिल कुमार और सीआई दिलीप सिंह भी पहुंचे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात।

रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि रिणी कुआं के रहने वाले छगनलाल सोनी की उतरादा बाजार में आरबी एंड संस फर्म के नाम से ज्वेलरी शॉप है। देर रात अज्ञात चोर कार में सवार होकर आए। जो दुकान के पीछे एक खाली प्लाट से होते हुए दुकान की छत पर आ गए। जिसमें सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। घटना में चोरी हुए सामान का अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है। जबकि उक्त दुकान की रखवाली के लिए बाजार में एक चौकीदार भी रखा हुआ है। जो दुकान के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर चौकीदारी कर रहा था और अंदर से चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया।

घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। जिसमें दो चोर दुकान में चोरी करते हुए नजर आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles