झुंझुनूं : घर-ऑफिस की छत पर ज्यादा से ज्यादा सोलर पैनल लगाने और सस्ती बिजली उत्पादन से जुड़ी प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है। इसमें पीएम सूर्यघर बिजली योजना से जुड़ने वाले उपभोक्ता शामिल होंगे, जिन्हें अब कम समय में कनेक्शन जारी किया जा सकेगा। झुंझुनूं में अभी तक इस योजना से ज्यादा उपभोक्ता जुड़ नहीं पाए हैं।
अजमेर डिस्कॉस झुंझुनूं के चीफ इंजीनियर महेश टीबड़ा के अनुसार इस योजना में आवेदकों के लिए अब अलग से प्राथमिकता निर्धारित की जाएगी। इसमें आवेदक और वेंडर्स के लिए प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है।
इससे लोड बढ़ाने, मीटर टेस्टिंग, साइट वेरिफिकेशन जैसे कार्य के लिए आवेदक को अलग-अलग फाइल लगाने की जरूरत नहीं होगी। सब डिवीजन कार्यालय जाने की भी जरूरत नहीं होगी। संबंधित कर्मचारी और सहायक अभियंता को प्रतिदिन पीएम सूर्यघर पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा।
इस तरह मिलेगी राहत
लोड एक्सटेंशन, सिंगल फेज से थ्री फेज में बदलने का काम अब रूफटॉप सोलर और सोलर मीटर स्थापित करते समय किया जा सकेगा। आवेदक को इसके लिए अलग से फाइल लगाने और डिमांड नोट के साथ बढी हुई सिक्योरिटी राशि जमा करने की जरूरत नहीं होगी।
मीटर जमा कराते समय टेस्टिंग शुल्क और आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। डिमांड नोट राशि, मीटर टेस्टिंग फीस और अन्य शुल्क अब उन्हें इंस्टालेशन रिपोर्ट से पहले जमा किए जाएंगे।
टारगेट 5 लाख, अभी 16572 घरों में रूफ टॉप सोलर
योजना में अधिकतम तीन किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र पर 78 हजार रुपए तक सब्सिडी दी जा रही है। प्रदेश में अब तक 16572 घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं।
- जयपुर डिस्कॉम – 6217
- अजमेर डिस्कॉम – 5479
- जोधपुर डिस्कॉम – 4876