[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांसद राहुल कस्वां ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण:प्लेटफॉर्म के विद्युतिकरण कार्य फरवरी तक होगा पूरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सांसद राहुल कस्वां ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण:प्लेटफॉर्म के विद्युतिकरण कार्य फरवरी तक होगा पूरा

सांसद राहुल कस्वां ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण:प्लेटफॉर्म के विद्युतिकरण कार्य फरवरी तक होगा पूरा

सादुलपुर : सांसद राहुल कस्वां ने शनिवार देर शाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर और नियोजित तरीके से पूरे किए जाएं।

सांसद ने सुलभ शौचालय की जर्जर स्थिति और टूटी हुई वाश बेसिन पाइप को देखकर एसएसई वर्क्स हेमंत कुमार को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि यह सीधे तौर पर यात्रियों की सुविधा से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, उन्होंने स्टेशन पर पेयजल व्यवस्था के लिए लगाए जा रहे स्टील के पाइप और निर्माण सामग्री के पड़े होने पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि यात्रियों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

सांसद ने यात्रियों और अन्य लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। डीआरयूसीसी के सदस्य श्याम जैन ने प्लेटफार्म नंबर एक और दो के विद्युतीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन पर केवल एक ही सुलभ शौचालय है, जबकि प्लेटफार्मों पर यात्रियों की संख्या अधिक है, इसलिए एक और प्रसाधन की आवश्यकता है। सांसद कस्वां ने इस पर कहा कि उन्होंने पहले ही प्लेटफार्म नंबर एक और दो के विद्युतिकरण कार्य के लिए कार्रवाई की है और यह कार्य फरवरी तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद लंबी दूरी की विद्युतीकृत ट्रेनें इन प्लेटफार्मों से चलेंगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

सांसद ने यह भी कहा कि न केवल सादुलपुर बल्कि चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, भादरा, सरदारशहर और नोहर के प्लेटफार्मों पर भी समुचित यात्री सुविधाओं की व्यवस्था के लिए वह संकल्पित हैं। आने वाले समय में सादुलपुर जंक्शन बीकानेर मंडल का सबसे आधुनिक और सुविधाजनक स्टेशन बनेगा। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक गणेशाराम, एसएसई इलेक्ट्रिक पवन कुमार मीणा, कांग्रेस के युवा नेता सतीश पूनियां, वेंडर संगठन के सत्यनारायण सैनी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles