[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कार एक्सीडेंट के बाद हुआ डोडा तस्करी का खुलासा:दीवार से टकराई थी, ड्राइवर की हुई थी मौत; पिस्टल-कारतूस, 10 नंबर प्लेट मिली थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कार एक्सीडेंट के बाद हुआ डोडा तस्करी का खुलासा:दीवार से टकराई थी, ड्राइवर की हुई थी मौत; पिस्टल-कारतूस, 10 नंबर प्लेट मिली थी

कार एक्सीडेंट के बाद हुआ डोडा तस्करी का खुलासा:दीवार से टकराई थी, ड्राइवर की हुई थी मौत; पिस्टल-कारतूस, 10 नंबर प्लेट मिली थी

अजमेर : अजमेर में शुक्रवार देर रात हुए कार हादसे में डोडा तस्करी का खुलासा हुआ है। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई थी। कार में डोडा की तस्करी की जा रही थी। इसके साथ ही कार में पिस्टल, 3 कारतूस और 10 नंबर प्लेटें मिली थीं। हादसा शुक्रवार रात 11 बजे जिले के नसीराबाद में कोटा मार्ग स्थित भटियानी चौराहे के पास हुआ था।

एक कार पेट्रोल पंप की चारदीवारी से टकरा गई थी। कार ड्राइवर की मौत हो गई थी। कागजात के आधार पर शिनाख्त बनाड़ (जोधपुर) निवासी बंशीलाल विश्नोई (27) पुत्र पुखाराम के रूप में हुई थी। पुलिस ने परिजन को सूचित किया।

परिजन के नसीराबाद पहुंचने पर शनिवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा शव सौंपा। सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सिटी थाना प्रभारी घनश्याम मीणा को सौंपी।

सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया-कार के कुछ पार्टस नीचे बिखरे हुए थे। ड्राइवर सीट पर अचेत था। पुलिस ने उसे बाहर निकाला। उसकी मौत हो चुकी थी। एंबुलेंस से जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। कार की तलाशी ली तो पीछे वाली सीट नहीं थी।

प्लास्टिक के 14 कट्टों में 266 किलो डोडा भरा था। एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस लगे मिले। कार में से 5 नंबरों की 2-2 कुल 10 नंबर प्लेट मिली और बोनट के नीचे ईंजन व चेसिस नंबर की जांच की तो ईंजन और चेसिस नंबर ग्राइंडर से घिसे हुए पाए गए।

कार में 10 नंबर प्लेट मिलने और इंजन व चेसिस नंबर घिसे होने से ऐसा लगता है कि कार पर लगी नंबर प्लेट भी कार के वास्तविक नंबरों की नहीं है। जांच जारी है।

Related Articles