नीमकाथाना में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर:542 मरीजों का हुआ इलाज, 125 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा
नीमकाथाना में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर:542 मरीजों का हुआ इलाज, 125 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए जयपुर भेजा

नीमकाथाना : जिला मुख्यालय पर रविवार को दो चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। इनमें एक नेत्र चिकित्सा शिविर कपिल स्मारक समिति और शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जबकि दूसरा शिविर सर्व समाज और ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित किया गया। दोनों शिविरों में बड़ी संख्या में मरीजों को लाभ पहुंचाया गया।
कपिल स्मारक समिति और शंकरा आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस शिविर में 250 लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की गई। जांच के दौरान 125 मोतियाबिंद रोगियों की पहचान की गई, जिन्हें ऑपरेशन के लिए जयपुर स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल भेजा जाएगा। इस शिविर में सेवा प्रदान करने वालों में संजीव मोदी, सोहनलाल सैनी, माडूराम सैनी, राजेंद्र मीणा, गणेश मोदी, और वीरेंद्र स्वामी प्रमुख रहे।
सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर
सर्व समाज और ब्राह्मण महासभा द्वारा संकल्प परिसर, खेतड़ी मोड़ पर आयोजित 53वें सुपर स्पेशियलिटी जांच एवं परामर्श शिविर में 167 मरीजों को विभिन्न रोगों का उपचार व परामर्श दिया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।
- हृदय रोग विशेषज्ञ: डॉ. जुगल शर्मा
- मूत्र-पथरी और प्रोस्टेट रोग विशेषज्ञ: डॉ. कुलदीप शर्मा
- स्त्री और निसंतानता रोग विशेषज्ञ: डॉ. मोनिका चेतानी

शिविर में प्रो. भवानी शंकर शर्मा, राधेश्याम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, डॉ. जय शंकर शर्मा, सागर शर्मा, सरोज शर्मा, उमराव गूर्जर, और ऊषा शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और अपनी सेवाएं दीं।
इन दोनों चिकित्सा शिविरों ने रोगियों को मुफ्त जांच और परामर्श प्रदान करके स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को आसान बनाया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की।