जयपुर में फर्जी थानेदार बनकर वसूली करने पहुंचा बदमाश:ऑनलाइन पार्सल चोरी की दर्ज बताई FIR, रफा-दफा करने के लिए मांगे 3 लाख
जयपुर में फर्जी थानेदार बनकर वसूली करने पहुंचा बदमाश:ऑनलाइन पार्सल चोरी की दर्ज बताई FIR, रफा-दफा करने के लिए मांगे 3 लाख

जयपुर : जयपुर में थानेदार बनाकर वसूली करने वाले बदमाश को पकड़ा गया है। जो ऑनलाइन पार्सल चोरी की रिपोर्ट मुहाना थाने में दर्ज होने की बताकर ठगी करता था। मामला रफा-दफा करने के एवज में 3 लाख रुपए की डिमांड की थी। शक होने पर मुहाना थाना पुलिस से कॉन्टैक्ट करने पर फर्जी थानेदार पकड़ा गया। मुहाना थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
SHO (मुहाना) मदन लाल कड़वासरा ने बताया- मदरामपुरा मुहाना निवासी भोलू राम ने शनिवार रात थाने में रिपोर्ट दी है। वह अपने दोस्त नरेन्द्र के साथ मुहाना में ऑनलाइन पार्सल का काम करते है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे नरेन्द्र के किराएदार हनुमान ने दोनों को कॉल कर बुलाया। भोलू राम और नरेन्द्र के पहुंचने पर पवन कुमार नाम का व्यक्ति मिला। सिविल वर्दी में मिले पवन ने खुद को मुहाना थाने का एसआई होना बताया।
दोनों के खिलाफ ऑनलाइन पार्सल चोरी का मामला मुहाना थाने में दर्ज होना बताया। मामले को रफा-दफा करने की एवज में तीन लाख रुपए की मांग की। पीड़ितों को शक होने पर उन्होंने मुहाना थाने में कॉन्टैक्ट किया। पवन कुमार नाम के किसी पुलिस अफसर के मुहाना थाने में तैनात नहीं होना सामने आया। फर्जी थानेदार के वसूली करने आने की शिकायत पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फर्जी थानेदार पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले आई। फिलहाल आरोपी से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।