[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी : 5 फरवरी को ADG रविप्रकाश मेहरड़ा खेतड़ी नगर आयेंगे:नव निर्मित भवन में मूर्ति हस्तांतरण का कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

खेतड़ी : 5 फरवरी को ADG रविप्रकाश मेहरड़ा खेतड़ी नगर आयेंगे:नव निर्मित भवन में मूर्ति हस्तांतरण का कार्यक्रम

5 फरवरी को ADG रविप्रकाश मेहरड़ा खेतड़ी नगर आयेंगे:नव निर्मित भवन में मूर्ति हस्तांतरण का कार्यक्रम

खेतड़ी : रविदास धर्म समिति मंदिर में नव निर्मित भवन में मूर्ति हस्तांतरण के कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस एडीजी क्राइम श्रीमान रवि प्रकाश मेहरड़ा जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे l


मेघवाल समाज जिलाध्यक्ष एवं समारोह समिति अध्यक्ष सुरेश चित्तोसा ने बताया दिनांक 5 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे खेतड़ी तहसील में एक मात्र संत रविदास मंदिर, सुभाष मार्केट खेतड़ी नगर में स्थित है,जिसमे संत रविदास की मूर्ति स्थापना के लिए मेघवाल समाज द्वारा आपसी सहयोग से नया भवन बनाया है जिसमे रविदास जी की मूर्ति हस्तांतरित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता राजस्थान पुलिस एडीजी क्राइम रवि प्रकाश जी मेहरड़ा एवं मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह होंगे, विशिष्ठ अतिथि शिक्षा विभाग संयुक्त निदेशक श्रीमान पितराम काला, पूर्व CBI पुलिस अधीक्षक हरिसिंह गुरावरिया, इंद्राज सिंह(पेंशन विभाग जयपुर, KCC उप महा प्रबंधक वीरेंद्र इंद्रा, पुलिस इंस्पेक्टर इंद्राज सिंह मरोड़िया होंगे l
रविदास धर्म समिति अध्यक्ष सुमेर गुरावरिया ने बताया कि नए भवन में मूर्ति स्थापित के साथ देसी घी का भंडारा किया जायेगा और मेघवाल समाज की भव्य सभा का आयोजन होगा, जिसमे जिन भामासाहो ने सहयोग दिया है उन्हे अतिथि और अध्यक्ष से प्रतीक चिन्ह और प्रस्तति पत्र देकर समानित करवाया जायेगा l

Related Articles