नवलगढ़ : राष्ट्रीय जंबूरी का किया डे विजिट
राष्ट्रीय जंबूरी का किया डे विजिट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का 7 जनवरी को डे विजिट किया गयाl डे विजिट करने वालों में स्थानीय संघ के सचिव दशरथ लाल सैनी प्रधान मुरली मनोहर चोबदार कोषाध्यक्ष रामअवतार सबलानिया मान नगर के सचिव राधेश्याम खारिया द्वारा रोहट पाली स्थित निमली जोहडी में आयोजित राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का डे विजिट किया गयाl
एडवेंचर एक्टिविटीज में हवाई साइकिल, फ्लाइंग, नौका विहार, सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का अवलोकन किया गया, मध्यांतर पश्चात झांकियों का प्रदर्शन देखा गया, इस दौरान भारत स्काउट गाइड के निदेशक राजकुमार कौशिक, लीडर ट्रेनर प्रहलाद राय जांगिड़सहित अनेक पदाधिकारियों से जंबूरी गतिविधि से अवगत हुए l स्थानीय ट्रूप पाना बाई रामनाथ पौदार नवलगढ़ के स्काउट के गतिविधियों का अवलोकन किया एवं उनके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को देखा गया, अच्छे प्रदर्शन एवं शानदार प्रस्तुति के लिए उनको धन्यवाद दिया गया, तथा उनको मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया अंत में कलाकारों के साथ फोटो खिंचवा के उनका उत्साहवर्धन कियाl