[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अहमदाबाद में प्लॉट दिलवाने के नाम पर लाखों हड़पे:परिचित ने ही झांसे में लिया,अब पैसे लौटाने से भी मना किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अहमदाबाद में प्लॉट दिलवाने के नाम पर लाखों हड़पे:परिचित ने ही झांसे में लिया,अब पैसे लौटाने से भी मना किया

अहमदाबाद में प्लॉट दिलवाने के नाम पर लाखों हड़पे:परिचित ने ही झांसे में लिया,अब पैसे लौटाने से भी मना किया

सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में जमीन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। परिचित ने ही झांसे में लेकर 9 लाख रुपए ले लिए। जमीन भी नहीं दिलवाई और अब पैसे लौटाने से मना कर दिया।

सीकर शहर निवासी प्रेमचंद ने उद्योग नगर पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनकी अशोक कुमार से पुरानी पहचान है। अशोक ने उन्हें कहा कि सुभाष ब्रिज टावर फंड अहमदाबाद में उसकी जमीन है जिसको वह बेचना चाहता है। वर्तमान में वहां पर खोलिया बनी हुई है,उसे हटाकर वह प्रेमचंद को बड़ा प्लॉट देगा। इसके बदले 51 लाख देने होंगे।

अशोक ने प्रेमचंद को कहा कि यदि मैं आपको प्लॉट का कब्जा नहीं दिलाता हूं तो मैं आपको खाली चेक दे दूंगा और स्टांप भी लिखकर दे दूंगा। पहचान होने के चलते प्रेमचंद ने अशोक पर विश्वास कर लिया और डॉक्यूमेंट लाने को कहा। शुरुआत में प्रेमचंद ने 9 लाख रुपए दे दिए। और बाकी रुपए किश्तों में देना तय हुआ।

फिर अशोक प्रेमचंद को अपने साथ अहमदाबाद ले गया और जगह भी दिखाई। जब प्रेमचंद ने प्लॉट कब्जा देने की बात कही तो पहले तो अशोक उन्हें आश्वासन देता रहा और अब अशोक ने प्रेमचंद को कहा है कि उसे तो धोखा देकर रुपए हड़पने थे। जमीन भी उसके नाम नहीं है, जो करना है कर लो। उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles