नगरपालिका रतननगर की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न, सभी प्रस्ताव बहुमत से हुए पारित
नगरपालिका रतननगर की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न, सभी प्रस्ताव बहुमत से हुए पारित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : रतननगर नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर की अध्यक्षता में शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अधिशाषी अधिकारी रवि रागवानी ने सभा के विचारणीय बिन्दुओं को उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखा जिस पर बहुमत के साथ सभी प्रस्ताव पारित कर दिये गये। बैठक के दौरान पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़ ने रतननगर शहर के मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चलाये जाने हेतु प्रस्ताव रखा। जिसे अनुमोदन हेतु आगामी बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया।
पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने बताया कि बैठक में महाराणा प्रताप विकास समिति रतननगर द्वारा अपने स्वयं के खर्चे पर बस स्टेण्ड चैराहे के पश्चिम की तरफ डिवाईडर के मध्य माहाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने व मार्ग का नामकरण करवाने पर सहमति बनी। इसी प्रकार राजेन्द्र कुमार सुरेका द्वारा स्व मुंगा लाल सुरेका, आई ए एस की मूर्ति स्थापना (अपने स्वयं के खर्चे पर) अपनी पुस्तैनी हवेली की गली से जुड़ते हुए मार्ग के डिवाईडर के मध्य मूर्ति लगाने तथा इसी प्रकार सुमन राठौड़ पत्नि शहीद जितेन्द्र सिंह राठौड़ थैलासर द्वारा (अपने स्वयं के खर्चे पर) बैंक आॅफ बडौ़दा के सामने डिवाईडर के बीच में शहीद जितेन्द्र सिंह राठौड़ की मूर्ति लगाने पर उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति जाहिर की। बैठक की कार्यवाही के दौरान कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार, कनिष्ठ सहायक तेज कुमार, मनोहर सिंह, पीआरओ किशनलाल उपाध्याय उपस्थित रहें।