[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उप चुनाव झुंझुनूं में रफीक मंडेलिया ने कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला के लिए किया चुनाव प्रचार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उप चुनाव झुंझुनूं में रफीक मंडेलिया ने कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला के लिए किया चुनाव प्रचार

उप चुनाव झुंझुनूं में रफीक मंडेलिया ने कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला के लिए किया चुनाव प्रचार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : विधानसभा उपचुनाव झुंझनु में कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला के समर्थन में ,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफ़ीक मंडेलिया ,कालती हवेली के पास शनिवार रात्रि को विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुवे कहा देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही हैं , यह लोग आपस मे भाई चारे को खत्म करना चाहते है ,देश मे हर तरफ नफ़रत का माहौल बना रहे है एक जाति को दूसरी जातियॉ से लड़वाकर अपना काम बना रहे है, जो 70 वर्षो में कांग्रेस ने विकास किया है उसको झुठलाने का काम कर रहे है। आपके यहा पर हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने आपको युवा उम्मीदवार अमित ओला को टिकट दिया है आप सभी मिलकर इनको विजय बनाओ, यही कांग्रेस की मजबूती होगी।

सभा को सांसद बिजेंद्र ओला, पूर्व मंत्री नसीम अख़्तर इंसाफ, पूर्व जिला प्रमुख राजबाला, नगर परिषद सभापति नगमा क़ुरैशी, चूरू नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि नारायण बालान, रतनगढ हेमन्त सारस्वत, धर्मेंद्र बुडानिया, चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, कोम काजियांन सदर संजय भाटी, किसान नेता आदूराम न्यौल, पार्षद शाहरुख खान, तारीख़ नागोरी, इस्माईल भाटी, नोमान सैय्यद, अजीज खान, समीउल्लाह गौरी सहित अनेक पार्षद व जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस उम्मीदवार को विजय बनाने की अपील की । झुंझुनूं पहुचने पर बाईपास, मंडावा मोड, ईदगाह के पास, मोहल्ला कुरैशियान सहित अनेक जगह कांग्रेस नेता रफ़ीक मंडेलिया का शानदार स्वागत किया गया ।

Related Articles