बेरी से नवलगढ़ जाने वाले रास्ते पर सीसी रोड में नाले निर्माण का उद्घाटन समारोह आयोजित
बेरी से नवलगढ़ जाने वाले रास्ते पर सीसी रोड में नाले निर्माण का उद्घाटन समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
सीकर : बेरी गांव में पिछले कई वर्षों से गंदे पानी की निकासी से परेशान मूल निवासियों व ग्रामवासियों की परेशानी को निजात दिलाने के लिए सीसी रोड का निर्माण सरपंच प्रतिनिधि द्वारा करवाया गया। वार्ड के लोगों द्वारा सरपंच प्रतिनिधि का फीता काटकर सीसी रोड व नाले का उद्घाटन किया गया तथा सरपंच प्रतिनिधि को साफा और माला पहनकर स्वागत किया गया। इस मौके पर काफी संख्या मे गणमानय व्यक्ति व वार्डवासी मौजूद रहे। गंदे पानी के नाले की आने जाने वाले लोगों को कोई परेशानी होती थी। इस मौके पर सभी ने अच्छा व बेहतरीन कार्य बताया राहगीर व ग्रामवासी इस कार्यक्रम में काफी खुश नजर आए।