स्काउट गाइड फाउंडेशन डे के कार्यक्रमों का हुआ समापन
फाउंडेशन डे स्टीकर का किया विमोचन, राशि का कल्याणकारी कार्यों में किया जाएगा उपयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : रींगस के खाटूश्याम मोड़ पर पानी की टंकी के पास स्थित स्काउट भवन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व स्थानीय गाइड संघ के तत्वावधान में स्काउट गाइड फाउंडेशन डे पर रहे कार्यक्रमों का समापन शुक्रवार को पोस्टर विमोचन के साथ किया गया।
संघ सचिव विष्णु कुमार जोशी ने बताया कि स्काउट भवन में स्काउट व गाइड को अनेक तरह के प्रशिक्षण के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों का समापन रेलवे स्टेशन अधीक्षक अर्जुन सिंह बिजारणियां ने फाउंडेशन डे स्टीकर का विमोचन करके किया। साथ ही बताया गया कि स्टीकर की बिक्री से मिलने वाली राशि को विश्व स्काउट गाइड गतिविधियों के कल्याणकारी कार्यों में उपयोग की जाएगी। स्टीकर से होने वाली राशि काे एकत्रित करके नेशनल हेड क्वार्टर भेजा जाएगा। ये रहे मौजूद इस अवसर पर सीसीए शिक्षण संस्थान स्काउट प्रभारी झाबर निठारवाल, कोमल शर्मा, पूजा कुमावत, मिनल शर्मा, इशिका, साजन कुमावत, अर्जुन सैन, आयुष मौर्य सहित संघ के अनेक पदाधिकारी, स्काउट्स सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।