कायमखानी छात्रावास में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया गया
कायमखानी छात्रावास में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया गया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर 79 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कायमखानी छात्रावास में मुख्य अतिथि भंवरू खान ठेकेदार ने राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया। इस खुशी के मौके पर राजस्थान कायमखानी महासभा के जिला अध्यक्ष मुंशी खान चाँदखानी , तहसील अध्यक्ष रमजान खान जोईया, इक़बाल खान कबीरखानी तहसील सचिव, चुरू छात्रावास कमेटी अध्यक्ष जब्बार खान अलफखानी, ज़ाकिर खान के.के., महबूब खान, शहबाज खान अगुना मोहल्ला, जावेद खान ऐंडवोकेट, शहबाज खान जोईया, अकरम खान अलफखानी, शबीर खान, अहसान खान ऐलमान, पप्पू खान, लियाकत खान, इनायत खान भलीम, इनायत खान जोइया, फुटबॉल क्लब अध्यक्ष शकील दुर्रानी ओर अन्य कॉम के जिम्मेदार लोग प्रोग्राम में शामिल रहे