[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गढला कलां के लक्की बांगड़वा और सुनील बांगड़वा की प्रथम पुण्यतिथि पर चंवरा कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गढला कलां के लक्की बांगड़वा और सुनील बांगड़वा की प्रथम पुण्यतिथि पर चंवरा कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन

शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर व जैन हॉस्पिटल ब्लड सेंटर सीकर की टीम में 168 यूनिट ब्लड का किया संग्रहण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : गढला कलां के स्व. लक्की बांगड़वा और स्व. सुनील बांगड़वा की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को चंवरा कैम्प में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन संदीप बांगड़वा और ग्रामवासियों ने मिलकर किया। इस अवसर पर एसएमएस अस्पताल जयपुर की टीम ने डॉ. सरविन के नेतृत्व में 50 यूनिट और जैन हॉस्पिटल ब्लड सेंटर सीकर की टीम ने डॉ. सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 118 यूनिट रक्त संग्रहित किया। कुल मिलाकर 168 यूनिट रक्तदान हुआ।

स्व. लक्की बांगड़वा के पिता करतार सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि “हम अपने बेटे-पौत्र को तो वापस नहीं ला सकते, लेकिन रक्तदान शिविर लगाकर किसी की जान बचाना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है।”

इस मौके पर वक्ताओं ने दोनों दिवंगत युवाओं को समाजसेवा के प्रति समर्पित बताया और हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया। साथ ही, लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।

उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी और भाजपा युवा मोर्चा के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान कर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। युवा महिला और पुरुषों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इस दौरान मरू सेना के प्रदेश अध्यक्ष जयंत मूंड, आरएलपी के तहसील अध्यक्ष विक्रम जाखड़, अंकित सुरा, संदीप महला, श्रीचंद बराला, संजय बराला, एनएसयूआइ महासचिव दिनेश औलखा, सुधीर बराला, प्रकाश किरोड़ीवाल, विद्युत निगम के टेक्नीशियन मनमोहन मीणा, ओम प्रकाश गोठवाल, चरण सिंह बांगड़वा, राहुल बांगड़वा, दिपेश बांगड़वा, जगबीर सिंह, जयसिंह बांगड़वा, लोकेश गोठवाल, रामकिशन बड़सरा, बिंदु देवी, मोहर सिंह छऊ, मीरां बांगड़वा, चंद्रकला बांगड़वा, अंजू बांगड़वा, रीना देवी, अजीत देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles