सीकर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक : कलेक्टर बोले- सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी विभाग रहे अलर्ट
सीकर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक : कलेक्टर बोले- सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी विभाग रहे अलर्ट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सीकर कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीकर जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
एडीएम रतन कुमार ने बताया- सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आज विभाग सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई है। रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। एडीएम ने बताया- बाजार में आने वाले ओवरलोडिंग वाहनों की रोकथाम के लिए कहा गया है साथ ही एनएचएआई से संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। इसके अलावा पशुपालन विभाग को सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर नियंत्रण और उनके गले में रेडियम युक्त बेल्ट लगाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा- अभी सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और धुंध भी शुरू हो जाएगी। जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी होती होगी। इसके लिए सभी विभागों को पहले से ही निर्देशित कर दिया गया है और 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।