श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर धूमधाम से हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर धूमधाम से हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर गणेशपुरा में शनिवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। परंपरागत रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में कई दलों ने भाग लिया। गौरक्षक दल ने तीन प्रयासों के बाद चौथी बार मटकी फोड़कर सफलता हासिल की। जैसे ही मटकी फूटी, पूरे मंदिर परिसर में जयकारों की गूंज सुनाई दी और वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस मौके पर बाबूलाल चेजारा, पवन दर्जी, मुरारी मटोलिया, भैरों सिंह, राकेश गुर्जर, अनिल, सुंदर सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। गणेशपुरा में हर वर्ष जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।