जन्माष्टमी पर ददरेवा के लक्खी मेले में उमड़ी भीड़:गोरख गंगा में 50 हजार श्रद्धालुओं ने किया स्नान, एसडीआरएफ की टीम 24 घंटे तैनात
जन्माष्टमी पर ददरेवा के लक्खी मेले में उमड़ी भीड़:गोरख गंगा में 50 हजार श्रद्धालुओं ने किया स्नान, एसडीआरएफ की टीम 24 घंटे तैनात

सादुलपुर : जाहरवीर गोगाजी महाराज की जन्मस्थली ददरेवा में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित लक्खी मेले में मंगलवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गोरख गंगा में स्नान करने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे। सरपंच जाहिद खान ने बताया कि इस बार करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने गोरख गंगा में डुबकी लगाकर हवन, पूजन किया और मन्नतें मांगी।

गांव के बीचों-बीच स्थित यह तालाब करीब 70 मीटर गहराई का है। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ की टीम तैनात रही। हवलदार बलवीर सिंह ने बताया कि टीम के 10 सदस्य लगातार तालाब पर निगरानी रखते हैं और नाव से रात में गश्त भी करते हैं। वर्ष 2021 से मेले में एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की जा रही है और तब से अब तक किसी भी श्रद्धालु की डूबने से मौत नहीं हुई है।
मेले में महिलाओं के लिए कपड़े बदलने हेतु पंचायत की ओर से अलग से टेंट की व्यवस्था की गई। जन्माष्टमी पर्व पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। शाम ढलते ही बड़ी संख्या में यात्री धोक लगाकर ददरेवा से गोगामेड़ी के लिए रवाना हो गए।