घायल युवक ने हॉस्पिटल में मचाया उत्पात, स्टूल से फोड़ा गार्ड का सिर, फिर डॉक्टर्स से की मारपीट, पकड़ने की बजाए वापस लौट गई पुलिस
घायल युवक ने हॉस्पिटल में मचाया उत्पात, स्टूल से फोड़ा गार्ड का सिर, फिर डॉक्टर्स से की मारपीट, पकड़ने की बजाए वापस लौट गई पुलिस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : सरकार की ओर से चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों व स्टॉफ की सुरक्षा बढ़ाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि अस्पतालों में स्टॉफ के बीच भय का माहौल है। इसकी बानगी जिला मुख्यालय के कल्याण अस्पताल की ट्रोमा यूनिट में गुरुवार को देखने को मिली। सिर पर पट्टी बांधे एक शख्स ने ट्रोमा यूनिट के स्टॉफ के साथ मारपीट की। उत्पाती ने एक लोहे की स्टूल लेकर लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से ट्रोमा यूनिट में मौजूद लोग घबरा गए। इसके बाद लोहे की स्टूल को हाथ में लेकर स्टॉफ सहित ट्रोमा यूनिट के गार्ड पर हमला कर दिया। करीब घंटे तक उत्पाती लोहे की स्टूल हाथ में लेकर लोगों के पीछे मारने के लिए दौड़ता रहा। सूचना पर पुलिस तो आई लेकिन उत्पाती शख्स को पकड़ने की बजाए बैरंग चली गई। मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने तोड़फोड़ व स्टॉफ के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। दीपावली पर्व से पहले भी कल्याण अस्पताल में इस प्रकार की घटना हो चुकी है।
लक्ष्मणगढ़ के भूमा का सुरेश महला गुरुवार सुबह करीब सात बजे मोटरसाइकिल लेकर अस्पताल की ट्रोमा यूनिट पहुंचा। जहां गेट में घुसते ही एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी। इससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। उसके बाद में चार टांके लगे। इसके बाद सुरेश ट्रोमा यूनिट के गेट के पास पहुंचा और नर्सिंग काउंटर पर मौजूद दो नर्सिंगकर्मियों से मारपीट की। चिकित्सक के कहने पर आए गार्ड पर लोहे की स्टूल उठाकर हमला कर दिया। ट्रोमा के बाहर परिजन के साथ आई एक मरीज को पकड़कर ऊपर उठा लिया। इसके बाद पुलिस पहुंची लेकिन उत्पाती के हाथ में स्टूल देखकर मौके से चली गई। थोड़ी देर में उत्पाती के परिवार के लोग आए और उत्पाती को मानसिक रोगी बताया। बाद में स्टॉफ ने उत्पाती को सेडेशन देकर शांत किया।
स्टाफ ने निभाया अपना सेवा का धर्म
मरीज के उत्पात मचाने के बाद भी यहां कार्यरत चिकित्सक व नसिंग स्टाफ ने अपना सेवा का धर्म निभाते हुए उत्पाती युवक का इलाज किया। इधर इस मामले में एसके अस्पताल के स्टाफ ने आक्रोश भी जताया है।उत्पाती शख्स के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। जांच में पता चल जाएगा कि मरीज मानसिक रोगी है या नहीं।