बाय में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
बाय में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : ग्राम पंचायत बाय में अमर शहीद बाबूलाल पूनिया की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता तारा देवी पूनिया सरपंच द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि जवाहर पूनिया पीटीआई, नेकीराम पूनिया प्रधानाचार्य, बहादुर सिंह शेषमा पूर्व सरपंच, धर्मेंद्र मेघवाल, रणवीर कुल्हरी, मनोज कुमार शर्मा इत्यादि रहे।
उद्घाटन मैच लुमास एवं कैरू के मध्य खेला गया जिसमें लूमास की टीम 3-2 से पेनल्टी शूटआउट में विजयी रहीं। मैच के संयोजक जितेंद्र पूनिया ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही है। विजेता टीम को ₹15000 एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को ₹11000 नगद प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन मेंच दिनांक 11 नवंबर 2024 को सायं 4 बजे खेला जाएगा । फाइनल मैच एवं इनाम वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह जाखल विधायक नवलगढ़ रहेंगे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राधेश्याम पूनिया, राहुल पूनिया, आकाश, राहुल खान साजिद, रईस ,राकेश , प्रवीण, वाहिद एवं विपिन आदि नवयुवकों का योगदान सराहनीय रहा है।