सादुलपुर की बेटी निशा गुलेरियां का किया स्वागत:एशियाई बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल, ग्रामीणों ने दिए पुरस्कार
सादुलपुर की बेटी निशा गुलेरियां का किया स्वागत:एशियाई बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल, ग्रामीणों ने दिए पुरस्कार

सादुलपुर : सादुलपुर की बेटी निशा गुलेरियां ने अंडर-19 एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। स्वतंत्रता दिवस की शाम को उनके गांव वापस लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय बघेला में सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार पूनिया और विद्यालय के भामाशाह कमलेश जाजोदिया के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक संघ शेखावत के ब्लॉक मंत्री संजय खीचड़ ने बताया कि ग्रामवासियों ने विजय तिरंगा यात्रा निकाली।
यात्रा की शुरुआत उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट से हुई। प्राचार्य गोवर्धन लाल और बालिका संस्था प्रधान नरेंद्र कुमार ने यात्रा को रवाना किया। युवाओं ने डीजे पर देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाया। ग्रामवासियों ने निशा को पुरस्कार और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर संदीप फगेड़िया, अनिल गोदारा, बंशी तेतरवाल, सोमवीर फौजी, प्रमोद सहारण, राजकरण, प्रेम सरपंच समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी इस यात्रा में शामिल हुए।