[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केरल के कासरगोड में धमाका, 150 घायल, 8 गंभीर:आतिशबाजी के दौरान पटाखा गोदाम तक चिंगारी पहुंची, इसी से ब्लास्ट हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
केरलटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

केरल के कासरगोड में धमाका, 150 घायल, 8 गंभीर:आतिशबाजी के दौरान पटाखा गोदाम तक चिंगारी पहुंची, इसी से ब्लास्ट हुआ

केरल के कासरगोड में धमाका, 150 घायल, 8 गंभीर:आतिशबाजी के दौरान पटाखा गोदाम तक चिंगारी पहुंची, इसी से ब्लास्ट हुआ

केरल : केरल के कासरगोड के अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में सोमवार रात करीब 12:30 बजे आतिशबाजी के दौरान एक ब्लास्ट हुआ। इसमें 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कासरगोड पुलिस ने बताया कि 8 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के लिए 1500 लोग जुटे थे। यहां आतिशबाजी की जा रही थी, जिससे उठी चिंगारी पटाखों के गोदाम तक पहुंची, जहां आग लगने से ब्लास्ट हो गया।

इस गोदाम में 25 हजार रुपए के पटाखे रखे थे। हादसे को लेकर मंदिर कमेटी के 2 मेंबर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मंदिर कमेटी ने पटाखे जलाने और आतिशबाजी के लिए लाइसेंस भी नहीं लिया था।

ब्लास्ट से जुड़ी 3 तस्वीरें…

मंदिर में रात 12:30 बजे तक भी काफी भीड़ थी। मंदिर के पास कलियाट्टम उत्सव के लिए लोग आतिशबाजी कर रहे थे।
मंदिर में रात 12:30 बजे तक भी काफी भीड़ थी। मंदिर के पास कलियाट्टम उत्सव के लिए लोग आतिशबाजी कर रहे थे।
आतिशबाजी के दौरान ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी।
आतिशबाजी के दौरान ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी।
ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया। पीछे खड़े लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े।
ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया। पीछे खड़े लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े।

घायलों को अलग-अलग अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है। 3 गंभीर लोगों को परियारम मेडिकल कॉलेज और कई अन्य लोगों को मेंगलोर, कुन्नूर और कासरगोड के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। कासरगोड के डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ, कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

CPI(M) विधायक बोले- छोटे पटाखे थे, जिससे चिंगारी निकली सत्ताधारी CPI-M विधायक एम. राजगोपाल ने घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने घटना के कारण जानने के लिए जिला कलेक्टर से भी बात की। राजगोपाल ने कहा- घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। पटाखे छोटे थे, लेकिन इन पटाखों की चिंगारी उस जगह पर गिरी, जहां अन्य पटाखे रखे गए थे। कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन ने भी घायलों के स्वस्थ्य होने की कामना की बात कही।

घायल महिला बोली- मंदिर में बहुत भीड़ थी हादसे में घायल हुई एक महिला ने कहा कि आतिशबाजी के दौरान बहुत भीड़ थी। ब्लास्ट के बाद सब लोग दूर भागने लगे। भागने के दौरान मैं और कई लोग गिर गए, जिससे मुझे चोटें आईं। मैं अपनी बहन के साथ मंदिर गई थी। उसे चोटें नहीं आईं।

Related Articles