चिड़ावा : चिड़ावा पंचायत समिति के प्रधान के निलंबन के बाद राज्य सरकार ने एसडीएम को प्रधान का कार्यभार संभालने के आदेश दिए हैं। एसडीएम को प्रशासक नियुक्त किए जाने के बाद प्रधान पद को लेकर चल रही अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है।
राज्य सरकार ने आचार संहिता के मद्देनज़र चिड़ावा पंचायत समिति को लेकर इस तरह का आदेश जारी किया है। जिला परिषद सीईओ ने इस संदर्भ में निर्देश जारी करते हुए आचार संहिता का हवाला देकर एसडीएम को चिड़ावा प्रधान का कार्यभार आगामी आदेशों तक संभालने के निर्देश दिए हैं।
इस आदेश के साथ अब पंचायत समिति का पूरी तरह सरकारीकरण हो गया है, जिससे प्रधान बनने का सपना देख रहे कई भाजपा के पंचायत समिति सदस्यों को निराशा हाथ लगी है।
वहीं, चिड़ावा में एसडीएम बृजेश गुप्ता के स्थानांतरण के बाद नए एसडीएम ने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है। इस कारण तहसीलदार कमलदीप पूनिया के पास ही एसडीएम का कार्यभार है, और अब वे ही प्रधान का कार्य भी संभालेंगे।
गौरतलब है कि चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी को राज्य सरकार ने कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया था, जिसके बाद से ही प्रधान का पद रिक्त चल रहा था।