[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

36 साल के युवक का फंदे पर लटका मिला शव:परिजन बोले- मानसिक स्थिति सही नहीं थी, खुदकुशी की; बिहार निवासी था युवक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

36 साल के युवक का फंदे पर लटका मिला शव:परिजन बोले- मानसिक स्थिति सही नहीं थी, खुदकुशी की; बिहार निवासी था युवक

36 साल के युवक का फंदे पर लटका मिला शव:परिजन बोले- मानसिक स्थिति सही नहीं थी, खुदकुशी की; बिहार निवासी था युवक

सरदार शहर : शहर के तेलियों की मस्जिद के पास 36 साल के एक युवक का फंदे पर लटका शव मिला। सूचना मिलते ही सरदार शहर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया। मृतक के परिजनों के बिहार से आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया गया।

मृतक के साले हरि किशोर राय पुत्र रामाशेरी राय, निवासी रतनमणिया तहसील पीयेर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार, ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उनके बहनोई विजय राय पुत्र सीतराम राय, निवासी मजीठी ऊर्फ बसंतपुर, मुजफ्फरपुर, बिहार, पिछले कुछ महीनों से तेलियों की मस्जिद के पास रमजान व्यापारी की हवेली में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे। वे वहीं पर रखवाली और साफ-सफाई का काम करते थे।

हरि किशोर राय ने बताया कि विजय राय की मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी, और इसी वजह से उन्होंने 24 अक्टूबर की रात को पंखे के हूक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को विजय राय की मृत्यु पर किसी प्रकार का शक नहीं है।

पुलिस ने साले की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मृतक विजय राय के दो बेटे और दो बेटियां हैं। वे सरदार शहर में एक हवेली में मजदूरी का कार्य करते थे। हवेली मालिक ने विजय राय के अंतिम संस्कार में सहयोग दिया।

Related Articles