[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेजेटी यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेजेटी यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

जेजेटी यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय “इमर्जिंग इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन” रखा गया इस अवसर पर जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ.विनोद टिबड़ेवाला ने कहा कि यह एसा स्थान है जहां सभी अपने ज्ञान का आदान-प्रदान कर सकते हैं उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी के इस युग में हम दूर दराज बैठे हुए भी डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक दूसरे के विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि इस तरह की सेमिनारों से ज्ञान की वृद्धि होती है और नई-नई चीजें सेमिनार में भाग लेने वालों के सामने सीखने को मिलती है समय-समय पर ऐसी सेमिनार करवाई जाएगी जिससे शोधकर्ताओं को अपने-अपने विषय का ज्ञान संवर्धन करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर संपदा निदेशक इंजीनियर बी के टीबड़ेवाला रजिस्टर डॉ. अजीत कुमार सेमिनार समन्वयक डॉ. मधु गुप्ता आदि ने भी अपने विचार रखें और प्रतिभागियों का स्वागत किया पूर्व में मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सेमिनार में अंतर्राष्ट्रीय वक्ता के रूप में डॉ. कुसुम यादव राष्ट्रीय वक्ता डॉ राजेश शंकर डॉ. आशीष नारायण ने भी अपने विचार रखें सेमिनार में कुल 230 शोधकर्ताओं ने भाग लिया और 80 प्रतिभागियों ने अपना पेपर प्रेजेंटेशन किया ।इस अवसर पर डॉ.सौरभ सिंह, डॉ.नीतिश कुमार गौतम, डॉ राहुल बुडानिया, डॉ.कैलाशपति पूनिया, डॉ. अनिल कुमार डॉ. विकास कुमार ,डॉ. इरफान कलाल, डॉ. तौफीक कुरैशी, डॉ. मुनेश ,अजय कुमार आरती पवार आदि मौजूद थे सेमिनार का संचालन डॉ.नाजिया हुसैन ने किया।

Related Articles