भालौठ – सोहली सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने आरोप, ग्रामीणों ने कार्य बन्द करवा किया विरोध प्रदर्शन
भालौठ - सोहली सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने आरोप, ग्रामीणों ने कार्य बन्द करवा किया विरोध प्रदर्शन

पचेरी : भालोठ से सोहली तक बन रही नई सड़क में ठेकेदार घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार रात को मौके पर जाकर कार्य कर रहे ठेकेदार व कर्मचारियों को घटिया सामग्री नहीं लगाने को लेकर कहा तो कार्य कर रहे मुनीम विनोद ने मशीन खराब होने का हवाला देते हुए आखिरी गाड़ी का काम करके आगे कार्य बंद का आश्वासन दिया जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि यह टुकड़ा पूरा होते ही कार्य बंद कर दे या नियमानुसार सही सामग्री लगाकर उचित मापदंड से कार्य करें जिसको लेकर ठेकेदार ने रातों-रात करीब पांच सौ मीटर की सड़क डाल दी। अगले दिन बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने देखा की मना करने के बावजूद भी ठेकेदार खराब माल एवं सही मापदंड में सामग्री नहीं डालते हुए सड़क का कार्य कर रहा है जिसको लेकर कुशालपुरा सोहली व नजदीक की दोनों ढाणी के ग्रामीण इकट्ठा होकर कार्यकर रुकवा दिया और ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बुलाकर जांच करवाने की मांगकी। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि यदि ठेकेदार सड़क निर्माण में सही मापदंड में कार्य नहीं करेगा तो वह इस सड़क का निर्माण नहीं करने देंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार सड़क निर्माण में निम्न स्तर की सामग्री प्रयोग कर रहा है तथा नाममात्र का ही तारकोल डाल रहा है। यही नहीं सड़क जिस मोटाई में बननी चाहिए उसके तीसरे हिस्से की मोटाई में भी नहीं बनाई जा रही है। ऐसे में यह सड़क अधिक दिन नहीं चलेगी।
इस पर डामर डालने के दो दिन बाद ही डामर उखड़ने लग गई है। सड़क पर घटिया निर्माण सामग्री डालकर कमजोर सड़क का निर्माण किया गया है। अभी दो दिन पूर्व ही बनी सड़क में डामर की मात्रा कम डाली गई है जिस कारण सड़क से रोड़ियां हाथों से ही उखड़ रही है। तीन दिन बाद ही सड़क उखड़ने लग गई है इस बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जांच करवाने की मांग की। सड़क निर्माण ठेकेदार को कहा गया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग की जेईएन दीपक धनखड़ ने बताया कि भालौठ – सोहली सड़क का निर्माण पूरी तरह से मेरी देखरेख में किया जा रहा है, सड़क निर्माण में निर्माण सामग्री पूरे मानकों के अनुरूप ही लगाई जाएगी कुछ दूरी पर पूरा व मापदंड के अनुसार मैटेरियल नहीं डाला उसे सही करवाया जाएगा। जेईएन ने बताया कि अभी सड़क पर ताजा डामर डाली गई है जिसे सेट होने में 5 से 7 दिन का समय लगता है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का एक ओर निर्माण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर से वो उखड़ने लगी है। वही ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के चलते काम बंद करने और निर्माण स्थल से सैंपल लेकर इसकी जांच करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर निर्माण कार्य को सही मापदंड से नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।