[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सहड में हुई फायरिंग, मामला दर्ज, लाम्बी अहीर हॉकी वाली सरपंच पति के खिलाफ मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

सहड में हुई फायरिंग, मामला दर्ज, लाम्बी अहीर हॉकी वाली सरपंच पति के खिलाफ मामला दर्ज

सहड में हुई फायरिंग, मामला दर्ज, लाम्बी अहीर हॉकी वाली सरपंच पति के खिलाफ मामला दर्ज

पचेरी कलां : सहड गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि सहड निवासी सतीश उर्फ मोनू अहीर ने रिपोर्ट दी है कि सहड गांव में स्थित जमीन जिस पर चार दिवारी बनी हुई है। उस पर वह काबीज है। लाम्बी अहीर हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव के पति एईएन अशोक यादव ने उसको धमकी दी थी कि उसकी पत्नी ग्राम पंचायत की सरपंच है तथा वह पीडब्लूडी में अधिकारी हूं। सहड निवासी लाखा के माध्यम से इस जमीन पर कब्जा करने के लिए कहा है तथा यदि तुम इस जमीन से नहीं हटे तो तुम्हे गोली मार दी जाएगी। मंगलवार रात को अमित उर्फ लाखा एक जेसीबी मशीन, एक बोलेरो, एक थार व एक कैम्पर गाड़ी लेकर उसकी जमीन पर आए तथा जमीन पर स्थित चार दिवारी को तोड़कर भय का माहौल पैदा किया। उसके पास लाखा का फोन आया कि उसके ऊपर बड़े-बड़े लोगों का हाथ है। उसने तुम्हारी चार दिवारी तोड़ दी है। अब तुम्हें खत्म करेंगे। एईएन अशोक के कहने के बावजूद तुम जमीन से नहीं हटे, अब तुम्हें धरती से हटा देंगे। फिर करीब 10 बजे वह नारनौल से अपने घर आया। रात्रि करीब 11 बजे प्लाट से अपने घर अपने गांव के दोस्त सोनू के साथ घर पर जा रहा था तो कार के आगे कार लगाकर रास्ता रोक दिया तथा कार में सवार अमित उर्फ लाखा ने कहा कि एईएन अशोक की बात न मानने के परिणाम भुगत और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कार में डूमोली निवासी अनिल उर्फ आनिया, अनिल उर्फ मल्ला सवार थे। जिसमें दो गोलिया कार के बम्फर पर लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Related Articles