पपुरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सात महीने से मेल नर्स सैकेंड के भरोसे, ग्रामीणों के विरोध को देख चिकित्सा विभाग ने सप्ताह में तीन दिन अस्थाई लगाया डाक्टर, ग्रामीण काफी समय से डाक्टर लगाने की कर रहे है मांग
पपुरना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सात महीने से मेल नर्स सैकेंड के भरोसे, ग्रामीणों के विरोध को देख चिकित्सा विभाग ने सप्ताह में तीन दिन अस्थाई लगाया डाक्टर, ग्रामीण काफी समय से डाक्टर लगाने की कर रहे है मांग

खेतड़ी नगर : पपुरना का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सात माह से सैकेंड मेल नर्स के भरोसे चल रहा है। अस्पताल में काफी समय से डॉक्टर व मेल नर्स प्रथम का पद खाली पड़ा हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। सात महीने से डाक्टर का पद खाली होने के कारण ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया तो चिकित्सा विभाग ने सप्ताह में तीन दिन अस्थाई डाक्टर लगाया। एडवोकेट निरंजन लाल सैनी ने बताया पपुरना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले डा. रिपेंद्र सैनी थे जिनका स्थानांत्रण कर दिया गया जिसके बाद से डाक्टर का पद खाली पड़ा हुआ है। साथ ही मेल नर्स फर्स्ट का पद भी खाली है। ग्रामीणों ने बताया कि पपुरना का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतड़ी उपखंड क्षेत्र का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है। जिसके नीचे नौ सब सेंटर बंधा की ढाणी, लालगढ, राजकुमारपुरा, जाट की ढाणी, संजयनगर, गाडराटा, प्रतापपुर देवनगर आते हैं ओर चार बड़ी ग्राम पंचायत पपुरना, रामकुमारपुरा, संजयनगर, गाडराटा है जिनकी आबादी लगभग 40 हजार है। प्रतिदिन मौसमी बीमारियों के चलते दो सो से ज्यादा मरीजउपचार के लिए आते है लेकिन सपताह में तीन दिन डाक्टर मिलते है बाकी दिन मेल नर्स दिनेश कुमार के भरोसे मरीजों का उपचार हो रहा है। मेल नर्स सैकेंड ही मरीजों को देख कर दवा लिखते है। इस संबंध में बीसीएमओ डा. हरीश कुमार यादव ने बताया कि पपुरना स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में तीन दिन डाक्टर लगाया गया है, जल्द ही स्थाई डाक्टर लगा दिया जाएंगा, इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है