खान मंत्रालय द्वारा केसीसी प्रोजेक्ट की सुमन, डा. रमेश व हसरत हुसैन स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित
खान मंत्रालय द्वारा केसीसी प्रोजेक्ट की सुमन, डा. रमेश व हसरत हुसैन स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित

खेतड़ी नगर : भारत सरकार के आईगोट कर्मयोगी पोर्टल के माध्यम से 100 से अधिक कोर्स के प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले कोयला एवं खान मंत्रालय द्वारा केसीसी प्रोजेक्ट के तीन कर्मचारियों को स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के ऑडिटोरियम, स्कोप कन्वेंशन सेंटर, स्कोप कॉम्प्लेक्स में सोमवार को कोयला मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित “कोयला खदानों के एमडीओ एवं स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह पर हितधारकों के परामर्श” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समरोह के मुख्य अतिथि कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी व कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे थे। कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के आईगोट कर्मयोगी पोर्टल के माध्यम से 100 से अधिक कोर्स के प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले कोयला एवं खान मंत्रालय के विभिन्न संस्थानों के सरकारी कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।



केसीसी प्रोजेक्ट के तीन कर्मचारी सुमन वर्मा, सहायक महा प्रबंधक को प्रथम, डॉ रमेश डागर, सहायक चिकित्सा अधीक्षक को द्वितीय व हसरत हुसैन, जूनियर स्टेनोग्राफर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर खान मंत्रालय में एचसीएल एवं केसीसी प्रोजेक्ट का नाम रोशन किया। केसीसी कर्मचारियों को सम्मानित होने पर प्रोजेक्ट में खुशी की लहर दौड़ गई साथ। तीनों कर्मचारियों के वापस कॉपर आने पर समाज सेवी बबलू अवाना, नासीर हुसैन, जितेंद्र सोनी, अभिषेक जांगिड़, अजय केडिया, संजय केडिया, नवाब, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद स्वामी, रमेश कुमार, कैलाश जिलोवा, हरीकिशन प्रधान, राजेंद्र कुमार, सत्यनाराण आदि ने सम्मान किया।