आज बिजली बंद रहेगी
आज बिजली बंद रहेगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
बबाई : एवीएन एल बबाई के सहायक अभियंता सुभाष मीणा नें बताया की ,दीपावली पर्व को मध्य नजर रखते हुए,आज मंगलवार को सुबह 7से12बजे तक132केवी विद्युत लाईनों का मेंटेनेंस कार्य करनें के कारण बबाई क्षेत्र के अन्तर्गत आनें वाले फीडरों बबाई, डीआरडीओ,पपुरना, रामकुमारपुरा,कालोटा, माधोगढ, सेफरागुवार, कांकरिया व हरडिया फीडरों से जुड़े हुए गांवों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।