[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सतर्कता जागरूकता के तहत सतर्कता प्रशासन, निवारक सतर्कता गतिविधियों की वैचारिक रूपरेखा पर प्रशिक्षण शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सतर्कता जागरूकता के तहत सतर्कता प्रशासन, निवारक सतर्कता गतिविधियों की वैचारिक रूपरेखा पर प्रशिक्षण शिविर

सतर्कता जागरूकता के तहत सतर्कता प्रशासन, निवारक सतर्कता गतिविधियों की वैचारिक रूपरेखा पर प्रशिक्षण शिविर

खेतड़ी नगर : केंद्रीय सतर्कता आयोग के सौजंय केसीसी के प्रशासन भवन के सभागार कक्ष में मंगलवार को क्षमता निर्माण कार्यक्रम एवं डीओपीटी भारत सरकार के कर्मयोगी सप्ताह के संयुक्त तंत्वाधान में सतर्कता प्रशासन, निवारक सतर्कता गतिविधियों की वैचारिक रूपरेखा पर प्रशिक्षण आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मयूख चटर्जी ने की। वनेन्दु भंडारी उपमहाप्रबंधक सतर्कता एवं यशोराज मीना, सहायक महाप्रबंधक सतर्कता द्वारा केसीसी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को सतर्कता प्रशासन, निवारक सतर्कता गतिविधियों की वैचारिक रूपरेखा पर कार्यशाला का आयोजन हुआ।


फोटो: खेतड़ी नगर। केसीसी सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते कर्मचरी व अधिकारी।

भंडारी ने बताया कि सतर्कता विभाग केसीसी द्वारा आयोजित केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 की प्रस्तावना के अंतर्गत तीन महीने का विशेष अभियान में क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे है। जिसके तहत प्रशासन भवन के सभागार भवन में कर्मचारी व अधिकारियों को सतर्कता प्रशासन, निवारक सतर्कता गतिविधियों की वैचारिक रूपरेखा पर प्रशिक्षण देते हुए जाग्रत किया।

इस मौके पर संजय के पटनकर, जय प्रकाश, चरण सिंह, घनश्याम, मनीष गोयल, अनिल सोनी, वी कृष्णा मूर्ति, आशीष गर्ग, उम्मेद सिंह, गोपाल सिंह, रजत कुमार, अंकित सिंह, दिवेश ठाकर, डॉ राकेश कागत, डॉ रिशव रॉय चौधरी, प्रियंका भारती, अंकित, दाऊदयाल शर्मा, प्रिया दीक्षित, सौरभ, पियूष खींची, एसएस राणावत, राजा आशीष आदि ने भाग लिया।

Related Articles