जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन, अंडर 19 सोनिया बड़सर व अंडर 17 में ज्योति रही बेस्ट एथेलेटिक्स
जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन, अंडर 19 सोनिया बड़सर व अंडर 17 में ज्योति रही बेस्ट एथेलेटिक्स

खेतड़ी नगर : केसीसी के नेहरू मैदान में शहीद धर्मपाल सैनी राउमावि गोठड़ा के तत्वाधान में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स अंडर 17-19 वर्षिय छात्रा खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को
समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि पूनम धर्मपाल गुर्जर थी। अध्यक्षता प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी हरीराम गुर्जर, बबलू अवाना, जुगल किशोर सैनी, सुनिता पायल, कमला दोराता, प्रभु राजोता, राधेश्याम सैनी, उमेश स्वामी अशोक जाखड़ मौजूद थे।
मुख्य अतिथि पूनम धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि कहा कि बेटिया खेल के साथ साथ आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही है। देश की बेटियों ने खेलों के जरिए भारत का नाम रोशन किया है। आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों की प्रतिभाओं को आगे लाने में बेहतर योगदान साबित होगा। बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षकों को ज्यादा प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
प्रतियोगिता आयोजक दीपक कुमार ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता संयोजक शबनम सैयद व सुमित्रा ने बताया 3000 मीटर वॉक में राउमाव बांकोटी की छात्रा प्रियंका यादव प्रथम रही वही राउमावि पुराना बास की छात्रा लवली ने 3000 मीटर की दौड़ में रिकॉर्ड समय प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अंडर 19 में बेस्ट एथेलेटिक्स सोनिया बड़सरा व अंडर 17 में बेस्ट चला की ज्योति रही। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर भीखाराम धायल इंद्र सिंह, संपत लाल, धर्मेंद्र, प्रदीप, सरोज, राजवीर सिंह, सरस्वती, हेमंत, महेंद्र धायल, रामजीलाल, संजय जिंदड़्र अमित ठोलिया आदि मौजूद रहे। संचालन सरला व संपत लाल ने किया।