झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा आज सोमवार 21 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे समाज कल्याण विभाग में दो बेंच का डॉक्टर पवन पूनिया की प्रेरणा से तथा एक बेंच PRO हिमांशु शर्मा के प्रेरणा से अंबेडकर भवन में संस्था संरक्षक ए एन द्विवेदी के सानिध्य में एवं संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दडिया की अध्यक्षता में लगाई गई। नरेंद्र खेदड़ एवं डॉ रजनीश माथुर एवं मदन सिंह प्रेमी की ओर से एक-एक बेंच, कुल 3 बेंच दी गई है। यह सीमेंट बेंच पब्लिक की सुविधा के लिए लगाई गई।आज के कार्यक्रम में mif नितिन अग्रवाल, सचिव पुष्कर जांगिड़, नरेंद्र सिंह खेदड, मदन सिंह प्रेमी, विनोद रोहिल्ला एवं सुशांत बिंदल उपस्थित थे।
Related Articles
सीकर में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन:बोले- सफाई कर्मचारी भर्ती रद्द हो, वाल्मीकि समाज के साथ धोखा किया
1 hour ago
सीकर में 11 लाख की ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार:टेलीविजन की पिक्चर ट्यूब बेचकर प्रॉफिट कमाने का झांसा दिया था, कैश व गाड़ी जब्त
1 hour ago