ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन
ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : शिक्षा विभाग नवलगढ़ द्वारा श्री सूर्य मंडल, नवलगढ़ में ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने संभागीयों को संबोधित करते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए आत्म रक्षा प्रशिक्षण की क्यों आवश्यकता हुई के बारे में बताया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम महेंद्र कुमार सैनी ने संभागीयों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक जीवनपर्यंत सीखता रहता है जो हम प्रशिक्षणों में सीखते है उन नवाचारों को अपने विद्यालय में पूर्ण रूप से लागू करें तभी हमारे यह प्रशिक्षण सार्थक है । प्रशिक्षण में घरेलू आपदा से कैसे बचा जाता है के बारे में प्रयोगात्मक रूप से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ऊजीन सिंह का नाडा बेरी के वरिष्ठ अध्यापक राज कमल ने बताया । प्रशिक्षण में शारीरिक शिक्षिका वंदना कवर, वरिष्ठ अध्यापिका बबीता मील, वरिष्ठ अध्यापिका मोनिका, अध्यापिका बीना रानी चंदेल के आर पी के रूप में कार्य किया । समापन समारोह में संभागीयों द्वारा भी अपने अपने विचार व्यक्त किए गए । इस समारोह में सीबीईओ कार्यालय के एसीबीईओ द्वितीय कुलदीप पूनिया प्रशासनिक अधिकारी चंडीप्रसाद शर्मा, ब्लॉक साक्षरता समन्वयक शब्बीर अहमद मंचस्थ रहे । कार्यक्रम का संचालन आर पी द्वितीय अशोक कुमार सैनी ने किया ।