सीईटी एग्जाम में अतिरिक्त बसे लगाने की मांग पार्षद हरमेंद्र चनानिया के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन।
सीईटी एग्जाम में अतिरिक्त बसे लगाने की मांग पार्षद हरमेंद्र चनानिया के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी नगर पालिका के पार्षद हरमेंद्र चनानिया के नेतृत्व में खेतड़ी आगार प्रबंधक को ज्ञापन देकर अवगत कराया की राज्य सरकार द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बढ़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा देने जयपुर और सीकर जाएंगे। खेतड़ी उसके आसपास के छात्र-छात्राएं भी परीक्षा देने के लिए जयपुर व सीकर में एग्जाम देने जाएंगे। परीक्षार्थियों की समस्या को देखते हुए खेतड़ी डिपो से रोडवेज की अतिरिक्त बसों लगाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाए तथा बसों का संचालन समय अनुसार किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर पार्षद हरमेंद्र चनानिया, मनीष घुमरिया, ओमप्रकाश सैनी, विजेश मेहरड़ा, मुकेश बेंटीवाल, विनोद जसरापुर, महेश शर्मा, जगमोहन गोठवाल आदि मौजूद रहे।