[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कचरे को लेकर AIDYO कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन:सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने पर रास्ता जाम की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

कचरे को लेकर AIDYO कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन:सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने पर रास्ता जाम की चेतावनी दी

कचरे को लेकर AIDYO कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन:सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने पर रास्ता जाम की चेतावनी दी

पिलानी : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) के कार्यकर्ताओं द्वारा आज कस्बे में चरमरा चुकी सफाई व्यवस्था को लेकर पिलानी नगरपालिका ईओ के नाम ज्ञापन दिया गया। संगठन के झुंझुनूं जिला सचिव संदीप शर्मा ने बताया कि मुख्य बाजार चांडक मार्ग पर नालियों में कीचड़ जमा हो जाने के कारण नालियों के जहरीले कीड़े सड़कों पर जमा होकर अब घरों में प्रवेश करने लगे हैं।

भयंकर दुर्गंध के चलते लोगों का रहना दूभर हो चुका है। त्यौहारी सीजन के बावजूद वैसे ही बाजारों में धंधा मंदा होने से छोटे व्यापारी परेशान हैं, ऊपर से कीचड़-गंदगी और कचरे की वजह से भी लोग अब बाजार में नहीं आ रहे हैं। ज्ञापन देने के लिए नगरपालिका आए आस-पास के मोहल्लों में रहने वाले लोगों ने बताया कि नालियों के विषैले कीड़े और कीटाणुओं के घरों में प्रवेश करने से अब वहां रहने वाले लोग परेशान हैं। खासतौर पर छोटे बच्चों को साफ रखना और उन्हें बीमारियों से बचाना बड़ी चुनौती बन गया है।

आक्रोशित लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन आज सफाई व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करवाता है, तो रास्ते को अवरुद्ध कर जिला कलेक्टर सहित डीएलबी के अन्य उच्चाधिकारियों और मंत्री को इस समस्या से अवगत कराया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी प्रियंका चौधरी की अनुपस्थिति में नगरपालिका जेईएन प्रदीप कुमार को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन देने वालों में बृजपाल, विष्णु वर्मा, माया देवी, मीनू देवी, अंजना देवी, परमेश्वरी देवी, आरती,पुरुषोत्तम, नवल किशोर सेन, रविकांत शर्मा, पिंकी शर्मा, नरेश कुमार, बृजपाल, मुरारी लाल शर्मा, मुकेश, मुरारी लाल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सुशील कुमार, राजेंद्र शर्मा, डॉ सुरेंद्र, सुनील कुमार, गोपाल, जीतू सहित ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ता व मोहल्लावासी शामिल थे।

Related Articles