जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल कुमार शर्मा
शिमला : आज जमाना बड़ा खराब आ गया है जब रक्षक ही भक्षक बन गए हैं तो फिर अच्छे की उम्मीद ही क्या की जा सकती है। जिन शिक्षकों के सहारे बच्चों को संस्कारवान बनाने कि आशा की जाती है। आज वही शिक्षक शिक्षा के मंदिर को अश्लील हरकत करके तार-तार कर रहे हैं। ऐसे अध्यापक समाज को कलंकित करने का काम कर रहे हैं।
मामला ग्राम रामपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। जहां विद्यालय के संस्था प्रधान रणवीर सिंह मान विद्यालय की लड़कियों के साथ लंबे समय से अश्लील हरकत कर रहे हैं। पूर्व में भी इस संस्था प्रधान की इसी मामले में शिकायत हुई थी। जिस पर अधिकारियों ने लीपा पोती कर दी थी। लेकिन यह अध्यापक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आज फिर बच्चियों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की तो परिजनों ने विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने सोमवार को ग्रामीणों ने लगभग साढ़े तीन घंटे प्रदर्शन किया।
ग्रामीण त्यौन्दा सरपंच मनीष शर्मा, मूलचंद शर्मा, देवीदत्त शर्मा, प्रमोद शर्मा, मदनलाल भारद्वाज, रोशन लाल शर्मा, विनोद कुमार, विकास कुमार, शिवकुमार शर्मा, रामनिवास यादव, श्रवण, रवि कुमार सतवीर आदि ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह मान विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं से अश्लील हरकत करता है। इस संबंध में इस प्रधानाध्यापक को विद्यालय से हटाकर अन्यत्र लगाया जाए तथा इस संबंध में जांच करवा कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जावे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस प्रधानाध्यापक ने पूर्व में फरवरी 2023 में भी छात्राओं के साथ इस प्रकार की अश्लील हरकत की थी। तब भी ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। शिक्षा विभाग की टीम मौके पर जांच करके भी ले गई थी। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने मामले में लीपापोती कर दी थी। प्रदर्शन की सूचना पर खेतड़ी तहसीलदार सुनील कुमार, सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सनोज कुमार मान, थानाधिकारी सरदारमल जाट, पटवारी रामस्वरूप सैनी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश की। परंतु ग्रामीण प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग पर अड़े रहे। इस मौके पर एसबीओ सनोज कुमार मान ने ग्रामीणों व विद्यालय में कार्यरत स्टाफ के बयान लिए। तहसीलदार व एसीबीईओ द्वारा प्रधानाध्यापक को अन्यत्र लगाने के आश्वासन के पश्चात प्रातः 10 बजे शुरू किया गया प्रदर्शन साढ़े तीन घंटे पश्चात दोपहर लगभग 1.30 बजे समाप्त हुआ।
क्या ? बोले अधिकारी
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा के बाहर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे । मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की। इसकी जांच कर रही शिक्षा विभाग की टीम ने ग्रामीणों व स्टाफ के बयान लिए तथा वहां कार्यरत प्रधानाध्यापक को कार्य व्यवस्था के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिए कार्य मुक्त किया गया। इसके पश्चात ग्रामीणों ने प्रदर्शन हटा लिया – सुनील कुमार, तहसीलदार खेतड़ी
रामपुरा के प्रधानाध्यापक की शिकायत मिलने पर मौके पर गए तथा जांच की जांच रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भिजवा दी गई है तथा वहां पर कार्यरत प्रधानाध्यापक को कार्य व्यवस्था के लिए विद्यालय से हटाकर सीबीईओ कार्यालय में लगाया गया है – सनोज कुमार मान, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खेतड़ी