[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय विद्यालय बबाई की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन नें रुकवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

राजकीय विद्यालय बबाई की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन नें रुकवाया

राजकीय विद्यालय बबाई की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन नें रुकवाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

बबाई : उपतहसील के वार्ड न०15 में हरडिया रोड ग्राम पंचायत बबाई व उपतहसील कार्यालय के पिछे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबाई की पट्टे शुदा भूमि पर नजदीक ही ढाणी झडीला के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण की नियत से उक्त भूमि पर पक्की दिवार लगानी शुरू कर दी। जिस पर पड़ोस की ढाणी कैरावाला व हरजीवाला के सुबेदार इंद्राज सिंह चौधरी, श्रीराम, श्रीचंद, बनवारीलाल, सुबेदार शीशराम, ईशवर राम, होशियार सिंह सहित दर्जनों लोगों नें उक्त अतिक्रमण की शिकायत ग्राम पंचायत व नायब तहसीलदार कार्यालय में की। जिस पर बबाई सरपंच मैना देवी व हल्का पटवारी मुकेश कुमार सिंगल नें पुलिस द्वारा निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह नें बताया की राजस्व रिकार्ड में उक्त भूमि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबाई के नाम दर्ज है। सूचना पर राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्या सुलोचना भी मय दस्तावेजों के मौके पर पहुंची। तथा उक्त भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में उचित कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार से मिली।

पास ही के ढाणी वासियों राजकीय स्कूल की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की सूचना दी जिस पर बबाई हल्का पटवारी व पुलिस को भेज कर निर्माण कार्य को रोक कर ।अतिक्रमी को पाबन्द कर दिया गया। नियमानुसार कार्यवाही शुरू की गई। – विजयपाल सिंह, नायब तहसीलदार बबाई।

हल्का पटवारी से सूचना मिली । जिस भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है। वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबाई की पट्टे शुदा भूमि है। राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। अतिक्रमण को हटवानें के लिए, उच्चाधिकारियों के संज्ञान में सूचना भिजवा दी गई है। अतिक्रमण शिघ्र ही हटवानें की कार्यवाही की जा रही है। – ‌ ‌‌सुलोचना, ‌‌ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

Related Articles