जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव जसरासर स्टेट हाईवे 107 से गांव धीरासर दूरी 17 किलोमीटर तक बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का काम बीच मझधार में पड़ा, प्रशासन की मस्ती और लापरवाही के कारण नहीं हो पा रहा हैं पूरा।
यूथ फॉर स्वराज संगठन के राजेश चौधरी ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग चूरू द्वारा उपरोक्त सड़क के लिए करीब 2 वर्ष पूर्व है टेंडर हुए थे जिसमें ग्रामीण सड़कों का निर्माण करना था लेकिन हालात यह की उनकी लापरवाही और ठेकेदारों के प्रति ईमानदारी के कारण आज इस सड़क पर चलने वाले राहगीर और ग्रामीण दोनों परेशान है आगे चौधरी ने बताया कि सड़क पर धूल उड़ाने से श्वास के रोगीयो की मात्रा बढ़ रही है वहीं वाहनों को भी अच्छा खासा नुकसान हो रहा है आगे चौधरी ने बताया कि शहर में भी पीडब्ल्यूडी की कई सड़क खराब है और गड्ढे हैं जिन्हें लेकर वह कई बार अवगत करवा चुके हैं तारानगर बाईपास की हालत भी खराब है जहां दुर्घटनाओं की अपार संभावनाएं बनी हुई है यदि अब भविष्य में कोई दुर्घटना हुई तो सीधे तौर पर विभाग को जिम्मेदार मानते हुए विभाग पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा, विभाग कोई कार्यवाही नहीं करेगा तो मामला उच्च स्तर पर रखा जाएगा और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी करवाई जाएगी।