[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में धूमधाम से मनाया दशहरा का पर्व:25 फीट ऊंचे पुतले का किया दहन, शहर में निकाला विजय जुलूस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में धूमधाम से मनाया दशहरा का पर्व:25 फीट ऊंचे पुतले का किया दहन, शहर में निकाला विजय जुलूस

चिड़ावा में धूमधाम से मनाया दशहरा का पर्व:25 फीट ऊंचे पुतले का किया दहन, शहर में निकाला विजय जुलूस

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में विजया दशमी के मौके पर श्रीराम लीला परिषद की ओर से विजय जुलूस निकाला गया। यह विजय जुलूस साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया मार्ग से शुरू हुआ। जुलूस कोर्ट रोड, पुरानी तहसील रोड, कबूतर खाना बस स्टैंड, स्टेशन रोड, नया बस स्टैंड, अरडावतिया कॉलोनी, मुख्य बाजार, कल्याण राय मंदिर के परिक्रमा करते हुए विवेकानंद चौक से होते हुए बागर पहुंचा। जहां पर जुलूस का विसर्जन हुआ।

जुलूस में लक्ष्मी, विष्णु, श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान, दुर्गा, काली माता, शिव, पार्वती, गणेश आदि की झांकी सजाई गई। वहीं रावण का दरबार और घोड़ी पर सुग्रीव, अंगद, इस जुलूस के दौरान श्रीरामलीला परिषद और विवेकानंद मित्र परिषद के कार्यकर्ता पूरे रास्ते व्यवस्था बनाते और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करते नजर आए। वहीं सीआई विनोद सामरिया और चौकी प्रभारी बलबीर चावला के संयोजन में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।

जुलूस के दौरान झांकियां सजाई गईं।
जुलूस के दौरान झांकियां सजाई गईं।

जुलूस में संरक्षक बैजनाथ मोदी, अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सुरेश डालमिया, सुशील पद्मपुरिया, महेश शर्मा, मोतीलाल शर्मा, किशोर कुमार, रमेश कोतवाल, रवि भारतीय, महेंद्र भारतीय, सांवरमल गहलोत, संतोष अड़ावतिया, एडवोकेट लोकेश शर्मा, संजय दाधीच, रोहिताश्व महला, सुशील बागड़ी, डॉ. चंद्रमौली पचरंगिया, भूपेंद्र, अनूप, राजेश शर्मा, अविनाश सेन सहित बड़ी संख्या में रामलीला के कलाकार और आम जन मौजूद रहे।

11 फीट के रावण का पुतला दहन अड़ावतिया कॉलोनी चिड़ावा नामदेव मंदिर के पास श्री विनायक मित्र मंडल की ओर से दशहरा महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें 11 फिट रावण के पुतले का दहन शाम 7 बजे किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां दिखाई गई। रावण के पुतले को बनाने में ऋषिकेश कुमावत, राहुल वर्मा, अजय वर्मा, कार्तिक, निक्की, अंकित, लक्ष्य वर्मा चिक्कू, विनायक मित्र मंडल और वार्डवासियों ने सहयोग दिया। दहन के समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles