[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ विधायक का किया अभिनंदन:कहा- क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ विधायक का किया अभिनंदन:कहा- क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी

नवलगढ़ विधायक का किया अभिनंदन:कहा- क्षेत्र के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी

नवलगढ़ : नवलगढ़ के दुर्जनपुरा में विधायक विक्रमसिंह जाखल का शनिवार को नागरिक अभिनंदन किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल गहलोत ने अध्यक्षता की। भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाला, ढाका की ढाणी की सरपंच सुमन देवी, जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ सुनील सैनी, डॉ. नवल किशोर सैनी, सीआई सुगन सिंह बिजारणिया, पंचायत समिति सदस्य सुभाष लाम्बा, पार्षद हितेश थोरी, एडवोकेट श्रीकांत मुरारका विशिष्ट अतिथि थे।

खेताराम बागड़ी के नेतृत्व में विधायक का सम्मान किया गया। विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि नवलगढ विधानसभा के सभा के लोगों ने मुझे जो ताकत दी है, मैं उसको व्यर्थ नही जाने दूंगा। नवलगढ विधानसभा का विकास करके इस कर्ज को पूरा करूंगा। डॉ. संजय सैनी ने आभार जताया।

इस दौरान प्रभुदयाल बागड़ी, मक्खनलाल बागड़ी, गजेंद्र बागड़ी, राहुल बागड़ी, जगदीश बागड़ी, सुशील मील, डॉ श्रवण सैनी, डॉ. विनोद सैनी, मनीराम जगुका, दिनेश भगेरिया, मोहनलाल चूड़ीवाल, हरिराम सैनी, राधेश्याम सैनी, गजानन्द सैनी, एसीबीईओ महेंद्र सैनी, बाबूलाल मास्टर, मक्खनलाल सैनी, छोटेलाल नांगलिया, श्यामसुंदर सैनी, लीलाधर सैनी, सुभाष बुनकर, महेंद्र सराफ, सज्जन सैनी, सुभाष, अनिल जाखङ़, डॉ.राकेश कुमावत और नरेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। डॉ. अनिल शर्मा व प्रमोद सैनी ने संचालन किया।

Related Articles