[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आतिशबाजी के बाद किया 41 फीट ऊंचे रावण पुतले का:जय श्री राम के जयकारो से गूंजा स्टेडियम, जमकर आतिशबाजी हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आतिशबाजी के बाद किया 41 फीट ऊंचे रावण पुतले का:जय श्री राम के जयकारो से गूंजा स्टेडियम, जमकर आतिशबाजी हुई

आतिशबाजी के बाद किया 41 फीट ऊंचे रावण पुतले का:जय श्री राम के जयकारो से गूंजा स्टेडियम, जमकर आतिशबाजी हुई

झुंझुनूं : सत्य की असत्य पर विजय का प्रतीक विजयादशमी पर्व झुंझुनूं में धूमधाम से मनाया गया। जिलेभर में रामलीला समितियों द्वारा रावण दहन का आयोजन किया गया। जिले के सबसे बड़े 41 फीट के रावण के पुतले का दहन ल हुआ। मुख्य समारोह झुंझुनू शहर की सेठ मोतीलाल कॉलेज के स्टेडियम में हुआ। यहा 41 फिट का रावण जलाया गया। इससे पहले वानर सेना के साथ भगवान राम, लक्ष्मण व हनुमान बने पात्र गांधी चौक स्थित रामलीला मैदान से रथ में रवाना होकर स्टेडियम पहुंचे।

राम- रावण का संवाद व रावण और वानर सेना के बीच युद्ध का मंचन किया गया। उसके आतिशबाजी हुई। फिर रावण की नाभि में अग्नि बाण चलाए। उसके बाद 41 फीट का रावण जल उठा। आतिशी धमाके गूंज उठे।

पुतला दहन आतिशबाजी देखने के लिए हजारों लोग एकत्रित हुए। पुतला दहन के दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पुतला दहन से पहले ही लोग जाकर जम गए। पुतले को आग लगाते ही शोर शराबा होने लगा।

41 फुट ऊंचा रावण का पुतला कुछ ही मिनट में जलकर खाक हो गया। दर्शकों ने पुतला दहन आतिशबाजी का जमकर आनंद लिया। बच्चे, युवा, महिलाए व बुजुर्ग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जीत को देखने के लिए कार्यक्रम से दो घंटे पहले ही पहुंचने शुरू हो गए थे।

पहले दोनों दलों की सेनाओं के बीच युद्ध हुआ। इसके बाद मंच पर जैसे ही भगवान श्री राम आए, हर तरफ से जय श्री राम के जयकारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।

Related Articles