प्रशासन और सरकार दलित परिवार को न्याय नहीं दे रही है…..धरना-प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा
प्रशासन और सरकार दलित परिवार को न्याय नहीं दे रही है.....धरना-प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला BDK हॉस्पिटल के सामने सर्व समाज का धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा। कैलाश दास महाराज सारी ने बताया आज दोपहर को धरना प्रदर्शन के प्रतिमंडल टीम के सदस्य लीलूराम मृतक का भाई, हजारीमल बाकोलिया, सीताराम खटीक, घनश्याम पार्षद, महिपाल पुनिया, कैलाश दास महाराज, मनोहरलाल बाकोलिया, बजरंग बजाड़, एडवोकेट राकेश सबलानिया, सांवरमल गहनोलिया, रामेश्वर लाल धौलपुरीया, बंशीधर भीमसरीया, अनीश धायल की टीम की प्रशासन से दूसरी बार असफल वार्ता PMO कार्यालय मे हुई, ADM अजय आर्य, SDM, XEN तहसीलदार प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन झुंझुनूं ने बताया कमिटी का मांग पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय में भेज दिया है। आगे से कोई जवाब नहीं आया है। जब तक मृतक परिवार को 1 करोड़ रुपये, घायल को 10 लाख, मृतक के परिवार को सरकारी नोकरी की मांग नहीं मानी जाती है तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। मृतक लालचंद रैगर और घायल सुभाष रैगर को न्याय दिलवाने सर्व समाज धरना-प्रदर्शन में आज तीसरे दिन भी बैठा रहा, आज धरना-प्रदर्शन को अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
कैलाश दास महाराज ने बताया कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा, सरकारी व घायल को 10 लाख रूपए दिए जाए। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी धरने से नहीं उठेंगे, शव नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। प्रशासन हर बार धरने पर आकर झूठी तसल्ली दे देते है, होता कुछ नहीं है, लेकिन हम इनकी बातों में नहीं आने वाले है।
झुंझुनूं प्रशासन हमारे साथ न्याय नहीं कर रहा है, हमारी कोई सुनाई नहीं हो रही है। कल सुबह 9 बजे सर्व समाज झुंझुनूं और चूरू के लोग पहुंचेंगे।आज धरना-प्रदर्शन में मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार, सीताराम खटीक घनश्याम अलवरिया अलवरिया हजारीमल बाकोलिया, गणेश नारायण माछलपूरियां, महावीर कानखेडिया, सांवरमल गहनोलिया, किशन लाल गहनोलिया, विजेंद्र रेगर, राकेश सबलानिया, आनंद, जगन लाल, सुरेन्द्र बाकोलिया, किशनलाल, बजरंग, अमित, गजानंद खेड़ीवाल लिलुराम, मनोहरलाल, गोपीराम डिग्रवाल, सीताराम, सुल्तान बाकोलिया प्यारेलाल बकोलिया प्रदीप धवल, मनोज कुमार विनोद, बजरंग बजाड, कृष्ण रॉयल भीम आर्मी जिलाध्यक्ष चुरू ,विकास आल्हा भीम आर्मी जिलाध्यक्ष झुंझुनूं, प्रदीप चंदेल, विकास कुमार, शकील फौजी, किशनलाल, मुरलीधर, आनंद कुमार, प्रेम प्रकाश, बंशीधर रामेश्वर जी धौलपुरिया, भीमसरिया मुरलीधर, अनीश दयाल ,मनोहर लाल बाकोलिया, बी. अल. बौद्ध, शीशराम सिलोलिया , विकास आल्हा, शकील फौजी, ममता गर्वा, डॉ कमल मीना, महिपाल पुनिया, साहिल खान, अमित शेखावत, अनीश धायल, आनन्द रैगर, विकास देरवाला, प्रदीप चंदेल, उपस्थित रहेसत्यवान आजाद इंद्रासर, बलवीर सिंह काला, रामनिवास भूरिया, दिनेश जाट भामासी, सौरभ जानूं, सिकंदर पहाडियाँन, सोहेल बहलिनवान, आदिल, आर्यन, अरमान, सफीक खोखर, योगेश कटारिया, संदीप पाटिल उपस्थित रहे।