सुजानगढ़ में दशहरा उत्सव की धूम:55 फीट ऊंचे रावण का सभापति ने किया दहन, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
सुजानगढ़ में दशहरा उत्सव की धूम:55 फीट ऊंचे रावण का सभापति ने किया दहन, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में नगर परिषद की ओर से फतेहपुरिया सरोवर के पास ग्राउंड में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। परिषद की ओर से बनाए गए 55 फीट के रावण के पुतले का दहन सभापति नीलोफर गोरी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रावण दहन से पहले जोरदार आतिशबाजी भी की गई।
कार्यक्रम में डीएसपी दरजाराम, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, इदरीश गोरी, प्रदीप तोदी, जितेंद्र पुजारी, लेखाधिकारी भंवरलाल, आरआई मुन्नालाल मीणा, एसआई ओमप्रकाश, तिलोकचंद, उप सभापति अमित मारोठिया, बाबूलाल कुलदीप, पवन माहेश्वरी, गणेश मंडावरिया, विजय चौहान, गंगाधर लाखन, मुकुल मिश्रा, कन्हैयालाल मीणा, लक्ष्मीनारायण राजपुरोहित सहित साथी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।
माता की मूर्तियों का किया विसर्जन
शहर में जगह जगह नौ दिन तक चले नवरात्रा महोत्सव के बाद शनिवार की शाम शहर के फतेहपुरिया सरोवर में माता की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। डीजे और जुलूस के साथ श्रद्धालु नाचते गाते सरोवर पहुंचे। जहां प्रशासन की जोरदार व्यवस्था के बीच मूर्तियों का विसर्जन किया। शहर की आदर्श कॉलोनी, काली माता मंदिर, सियाराम बाबा बगीची, वाल्मीकि बस्ती, नलिया बास, भोजलाई रोड, हनुमान धोरा सहित कई इलाकों के श्रद्धालु जुलूस रूप में पहुंचे। विसर्जन के दौरान पुलिस की जोरदार व्यवस्था देखी गई।